नए साल का जश्न 2025: नैनीताल में नववर्ष का उत्साह, सैलानियों ने जमकर किया आनंद; देखें खास झलकियां
उत्तराखंड के नैनीताल में नव वर्ष 2025 का स्वागत बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। रात के 12 बजते ही सरोवर नगरी “हैप्पी न्यू ईयर” के नारों और आतिशबाजी की रोशनी से जगमगा उठी। इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देकर नए साल का अभिनंदन किया।
शहर के प्रमुख होटलों जैसे नमः, शेरवानी लॉज, विक्रम विंटेज, और नैनी रिट्रीट में डीजे पार्टी और लाइव म्यूजिक का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में कठपुतली नृत्य, कुमाऊंनी नृत्य, बलून डांस, कपल डांस और बॉलीवुड गीतों पर थिरकते सैलानियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। इसके साथ ही, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा मॉल रोड पर संगीत का आयोजन किया गया, जहां पर्यटकों ने सुरों के बीच ठंड की परवाह किए बिना जमकर आनंद लिया। ठंड से बचने के लिए गैस हीटर की भी व्यवस्था की गई थी।
नैनीताल के साथ-साथ पंगोट, किलबरी, ज्योलीकोट, गेठिया और मंगीली जैसे आसपास के इलाकों में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। इन स्थानों पर होमस्टे की भारी मांग रही और अधिकांश कमरे पहले से ही बुक थे।
यह भी पढ़ें :पिथौरागढ़: पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो पेटी अवैध शराब के साथ व्यक्ति पकड़ा
शहर में सैलानियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने यातायात प्रबंधन के तहत शाम 6 बजे से मॉल रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। इससे पर्यटक मॉल रोड पर सजावट और संगीत का लुत्फ उठा सके। आतिशबाजी और रोशनी से सजे नैनीताल ने हर किसी का मन मोह लिया और नए साल का जश्न देर रात तक जारी रहा।