नैनीताल: नए साल का जश्न शुरू, पर्यटकों की भीड़ से हल्द्वानी-भीमताल में लगा जाम
नए साल के जश्न को लेकर नैनीताल में पर्यटकों का आगमन शुरू हो चुका है, जिससे क्षेत्र में जाम की समस्या बढ़ गई है। रविवार को हल्द्वानी की मुख्य सड़कों पर कई स्थानों पर यातायात बार-बार ठप हुआ, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बरेली रोड का चौड़ीकरण एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है, जिससे यह समस्या और गंभीर हो गई है। रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड, मुखानी चौराहा, लालडांठ और जेल रोड जैसे इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं। इन सड़कों पर वाहनों की धीमी रफ्तार ने यातायात को बाधित किया।
कालाढूंगी स्टेट हाईवे से हल्द्वानी आने वाले यात्रियों को कुसुमखेड़ा क्षेत्र में जाम का सामना करना पड़ा। मंगलपड़ाव से कोतवाली तक की स्थिति बेहद खराब रही, जहां फुटपाथों पर अतिक्रमण और ठेलियों ने स्थिति को और जटिल बना दिया। सिंधी चौक के पास प्रतिबंधित टेंपो और ई-रिक्शा के चलने से भी यातायात व्यवस्था बाधित हुई।
ट्रांसपोर्टनगर से दमकल विभाग तक के मार्ग पर सुबह और दोपहर के समय भारी जाम लगा। इसी तरह, जेल रोड पर एक बाइक और कार की टक्कर के कारण लंबा जाम लग गया। कुसुमखेड़ा और काठगोदाम रेलवे स्टेशन रोड पर भी दोपहर में वाहन रेंगते नजर आए।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: देहरादून के विकास को मिली नई दिशा, सीएम धामी ने करोड़ों की योजनाओं का किया शुभारंभ
एसपी यातायात जगदीश चंद ने जानकारी दी कि थर्टी फर्स्ट और नए साल के मद्देनजर पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि, समय रहते कार्रवाई कर जाम को सुचारू रूप से हटाया गया।