Railway station पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे हैं नए-नए प्रयोग, जल्द ही मिलेगी यह नई सुविधा
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Railway station पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। यात्रियों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सुविधा पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे अब एक और खास सुविधा यात्रियों को मिलने वाली है। जोकि platform नंबर तीन के यात्रियों को मिलेगी
बताया जा रहा है राजधानी देहरादून के Railway station पर यात्रियों को जल्द ही एस्केलेटर की सुविधा मिलने जा रही है। एस्केलेटर लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, उच्चाधिकारियों की हरी झंडी मिलने के बाद इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं ,अभी तक मात्र एक ही एस्केलेटर यहां चल रहा है। नए एस्केलेटर की सुविधा platform नंबर तीन के यात्रियों को मिलेगी।
वहीं, देहरादून Railway station पर अभी तक यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतरने और वहां से फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों या लिफ्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है। इनमें सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बीमार व दिव्यांग यात्रियों को होती है। हालांकि बाहर से फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने-उतरने के लिए बाहर एक एस्केलेटर लगाया गया है। जिसका इस्तेमाल कर कर लोग फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ जाते हैं, लेकिन platform नंबर तीन पर उतरने के लिए उनको सीढ़ियों का ही इस्तेमाल करना पड़ता है।
आपको बता दें कि अब यात्रियों को platform नंबर तीन पर उतरने-चढ़ने के लिए स्वचालित सीढ़ियों की सौगात दी गई है। इन स्वचालित सीढ़ियों के लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि अगले महीने जल्द इसकी शुरुआत हो जाएगी। वहीं , देहरादून रेलवे स्टेशन के कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि Railway station के platform नंबर तीन पर एस्केलेटर का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।