नोएडा: धोखाधड़ी से जमीन बेचने का आरोपी फरार,एसओजी की टीम ने मारा छापा,
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जमीन के फर्जीवाड़े के मामले में एसओजी की टीम ने कस्बे में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान आरोपी भूप सिंह एसओजी की टीम को चकमा देकर मौके से भाग गए।मूल रूप से गांव मुरादगढी निवासी भूपसिंह रबूपुरा में अपना मकान बनाकर रहता है। बृहस्पतिवार देर शाम भूप सिंह अपने घर पर बैठा हुआ था। कार में सवार एसओजी की टीम में शामिल 4-5 लोग उसके घर पहुंचे। पकड़े जाने के डर से वह चकमा देकर मौके से भाग गया। इसी दौरान टीम भी वहां से चले गई।एसओजी पर लगाया 50 लाख रुपये मांगने का आरोप, शिकायत सीएम सेभूप सिंह ने आरोप लगाया है कि तीन-चार दिन पहले भी कार में सवार लोगों ने अन्य व्यक्ति के माध्यम से पीड़ित से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। उसका एक ऑडियो भी भूपसिंह ने अपने पास होने का दावा किया है। आरोपी ने मामले की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियों, मुख्यमंत्री से की है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने का केस दर्ज है : पुलिसस्थानीय पुलिस का कहना है कि भूप सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने का आरोप है। मामले में उसके खिलाफ केस भी दर्ज है। जांच के लिए एसओजी की टीम बृहस्पतिवार को उसके घर पर पहुंची थी।
यह भी पढ़ें _कानपुर: सोशल मीडिया में किशोरी से दोस्ती कर किया दुष्कर्म, धर्म बदल कर विवाह का बनाया दबाव, गिरफ्तार
जांच करने गई एसओजी की टीम को देखकर आरोपी भूप सिंह मौके से भाग गया था। अगवा करने या रंगदारी मांगने का कोई मामला नहीं है। भूपसिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।