कोटद्वार: सतपुली में 172 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत सतपुली का दौरा किया। उन्होंने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में 172 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें सतपुली झील का निर्माण भी शामिल है, जो क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से बिलखेत हेलीपेड पहुंचे और वहां से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, और पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी सहित भाजपा के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री देहरादून लौट गए।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड निकाय चुनाव: बकाया टैक्स वालों के लिए चुनाव लड़ना मुश्किल, आयोग के कड़े नियम
सतपुली झील का निर्माण न केवल क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा। झील के निर्माण से पर्यटन गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।