राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी देगी उत्तराखंड सरकार
खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में 23.12 करोड़ रुपये की लागत से बने वेलोड्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा: तीन तलाक का पहला मामला दर्ज, विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। राष्ट्रीय स्तर के खेलों में स्वर्ण पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी और साथ ही उन्हें 12 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।