National Games Uttarakhand: 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में पहुंचे आठ निशानेबाज, पदक के लिए आज भिड़ंत
राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत मंगलवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में देशभर की 45 निशानेबाजों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई। ये सभी आज (बुधवार) पदक के लिए मुकाबला करेंगी।
हरियाणा की सुरुचि ने बेहतरीन निशानेबाजी दिखाते हुए 585 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। उनके राज्य की ही पलक ने 580 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, दिल्ली की नियमिका राणा 576 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
अनुभवी निशानेबाज राही सरनोबत (महाराष्ट्र) ने 575 अंकों के साथ चौथा स्थान पाया। उत्तर प्रदेश की उर्वा चौधरी ने 574 अंक अर्जित किए, जबकि हरियाणा की यशस्विनी सिंह देसवाल, आंध्र प्रदेश की कारी नागा भुवना और पंजाब की सिमरनप्रीत कौर ने 572 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई।
इस क्वालिफिकेशन राउंड में हरियाणा की तीन निशानेबाजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पंजाब की एक-एक निशानेबाज शीर्ष आठ में शामिल रहीं।