Nainital News: बेतालघाट में तेंदुए का शव मिलने से सनसनी, वन विभाग ने शुरू की जांच
गरमपानी के बेतालघाट ब्लॉक स्थित गैरखाल गांव में मंगलवार शाम को कोसी नदी के पास एक तेंदुआ मृत पाया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि वे जब घर लौट रहे थे, तभी कोसी नदी किनारे एक तेंदुआ अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। यह दृश्य देखकर गांववाले घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन दरोगा देवेंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे और बताया कि मृत तेंदुए की उम्र लगभग 8 से 9 साल के आसपास होगी। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
वन विभाग के अनुसार, यह तेंदुआ नर है या मादा, इसकी जांच जारी है। रेंजर मनोज भगत ने जानकारी दी कि तेंदुए के शव को रानीबाग सेंटर भेजा जाएगा, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।