हिमाचल प्रदेश: 4 दिसंबर को स्कूलों में होगा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण
हिमाचल प्रदेश में 4 दिसंबर को सभी निजी और सरकारी स्कूलों में ‘परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण’ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों की टीम तैयार कर ली गई है। इस सर्वेक्षण में सभी जिलों के डाइट प्रधानाचार्य और उपनिदेशक गुणवत्ता नियंत्रण की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। एससीईआरटी सोलन में हाल ही में आयोजित कार्यशाला में 52 मास्टर ट्रेनरों को सर्वेक्षण के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ एससीईआरटी के प्रिंसिपल हेमंत कुमार द्वारा किया गया।
कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर पर एनसीईआरटी से डॉ. गुलफाम ने प्रतिभागियों को सर्वेक्षण की प्रक्रिया और उसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इन मास्टर ट्रेनरों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने जिलों में एक टीम गठित करें, जिसमें जेबीटी और बीएड प्रशिक्षु भी शामिल होंगे। ये टीमें चयनित स्कूलों में जाकर एनसीईआरटी और परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण द्वारा प्रदान की गई पाठ्य सामग्री के आधार पर गणित और भाषा विषय का सर्वेक्षण करेंगी। इस सर्वेक्षण के परिणामों का विश्लेषण कर शिक्षा में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर एनसीईआरटी और राज्य स्तर पर एससीईआरटी द्वारा इस सर्वेक्षण का समन्वय किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 242 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
जिला स्तर पर डाइट और उपनिदेशक गुणवत्ता नियंत्रण इस प्रक्रिया में शामिल रहेंगे, जबकि खंड स्तर पर इसकी निगरानी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी।