धान खरीद पर सीएम मान के अहम निर्णय: आरओ फीस में कमी और हर जिले में बनेगा क्लस्टर
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में धान खरीद प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें धान की खरीद और लिफ्टिंग पर चर्चा की गई। मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने जानकारी दी कि अब तक प्रदेश की मंडियों में 24 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच चुका है, जिसमें से 22 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है, और 4.12 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है। इसके एवज में 4,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
बैठक में चार प्रमुख फैसले लिए गए:
यह भी पढ़ें:देसी घी के 113 सैंपलों की जांच रिपोर्ट एक महीने बाद भी लंबित, विशेष अभियान के तहत भेजे गए थे नमूने
- आरओ (राइस ऑर्डर) फीस को 50 रुपये से घटाकर 10 रुपये किया गया।
- बीआरएल (बेसिक रिस्पॉन्सिबल लाइसेंस) के तहत शेलर्स (धान मिलर्स) जिन पर कोई कोर्ट केस या जांच पेंडिंग है, वे अपनी सिस्टर कंपनी या गारंटर के माध्यम से काम कर सकेंगे, जिससे 200 नए शेलर्स को पंजाब में काम करने का अवसर मिलेगा।
- नए मिलर्स को पुराने मिलर्स की तरह ही पर्याप्त मात्रा में धान उठाने का मौका दिया जाएगा।
- अब प्रत्येक जिले में क्लस्टर बनेगा, जिससे कोई भी मिलर अपने क्लस्टर के भीतर कहीं से भी धान उठा सकेगा।