मसूरी: विंटर लाइन कार्निवाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को सम्मान अर्पित
मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम अब स्थगित कर दिए गए हैं। इस मौके पर, मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तखटीमा में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि साधारण पृष्ठभूमि से आकर मनमोहन सिंह ने वित्तमंत्री सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर प्रभावी काम किया।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड समाचार: कार और पिकअप में टक्कर के बाद लगी आग, दमकल विभाग ने बुझाई
उनकी आर्थिक नीति ने भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी। इस शोक के बीच, मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए, जैसा कि एसडीएम सदर हरिगिरी ने बताया।