Uttarakhandउत्तराखंड

मेडिकल स्टोर संचालक से 10.85 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर अज्ञात ने मनी लॉन्ड्रिंग का भय दिखाया

पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात के खिलाफ मुकदमाखदरी के एक मेडिकल स्टोर संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 20 जुलाई को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को ट्राई का सदस्य बताया।

उस व्यक्ति ने फोन को एक दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जिसने खुद को मुंबई पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताया और कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की 19 शिकायतें दर्ज हैं और जल्द ही पुलिस कार्रवाई होगी।उस व्यक्ति ने डराते हुए संचालक को एक बैंक खाता नंबर दिया और कहा कि अगर वे तुरंत उस खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे, तो जांच पूरी होने पर रकम वापस कर दी जाएगी। डर के मारे संचालक ने RTGS के माध्यम से 10.85 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

यह भी पढ़ें:– आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी में नहर कवरिंग का निरीक्षण किया, संगीत क्लास में भी शामिल हुए

जब कई दिनों तक पैसे वापस नहीं मिले, तब उन्हें एहसास हुआ कि वे ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं।प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *