मायावती ने राहुल गांधी के आरक्षण संबंधी बयानों को बताया छलावा, कांग्रेस की नीयत पर उठाए सवाल
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण संबंधी बयान को छलावा करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए एससी और एसटी के आरक्षण को उचित तरीके से लागू नहीं किया।
मायावती ने राहुल गांधी की सफाई को भी गुमराह करने वाला बताया और कहा कि कांग्रेस ने अपनी 10 साल की सरकार के दौरान एससी और एसटी के पदोन्नति आरक्षण बिल को पास नहीं होने दिया।
मायावती ने कांग्रेस की ओर से आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक करने के वादे को भी छलावा कहा, यह आरोप लगाते हुए कि कांग्रेस ने पूर्ववर्ती सरकारों में ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।
यह भी पढ़ें:– सीएम धामी की दिल्ली और जम्मू यात्रा के कारण प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में नहीं होती, तो एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के हितों की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन सत्ता में रहते हुए इन वर्गों के हितों के खिलाफ काम करती है। उन्होंने लोगों को चेताया कि कांग्रेस के इस षडयंत्र से सतर्क रहें।