मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके योगदान को किया नमन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा देश के लिए किए गए अविस्मरणीय योगदान को याद किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘भारत रत्न’ अटल जी ने आधुनिक भारत की बुनियाद रखी और भारतीय राजनीति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने अटल जी के छह दशकों के निष्कलंक जीवन और देश को एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।
यह भी पढ़ें:– देहरादून के आनंदम रेस्टोरेंट में महिला बाथरूम की गोपनीयता भंग: कर्मचारी गिरफ्तार, मालिक पर भी कार्रवाई
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र सदैव उनके प्रयासों के लिए आभारी रहेगा। लोकभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कई कैबिनेट मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।