महाकुंभ 2025: गूगल मैप पर 360 डिग्री व्यू में देख सकेंगे मेले की भव्यता
महाकुंभ मेले का आनंद अब दुनिया भर के श्रद्धालु और पर्यटक अपने मोबाइल पर 360 डिग्री व्यू में ले सकेंगे। गूगल मैप के नए फीचर के जरिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जो प्रयागराज विकास प्राधिकरण और गूगल के बीच हुए समझौते का परिणाम है।
इस फीचर के माध्यम से महाकुंभ के प्रमुख स्थलों जैसे मंदिर, स्नान घाट, और पांटून पुल आदि को गूगल मैप पर नेविगेट करने के साथ-साथ स्ट्रीट व्यू में 360 डिग्री में देखा जा सकेगा। यह पहली बार है जब किसी अस्थायी शहर के लिए गूगल द्वारा इस तरह की नेविगेशन और डिजिटल सुविधा दी जा रही है।
360 डिग्री व्यू का लाभ
इस फीचर का उपयोग करके श्रद्धालु और पर्यटक महाकुंभ मेले के प्रमुख स्थलों का अनुभव घर बैठे ले सकेंगे। इससे न केवल देश के भीतर बल्कि विदेश में रहने वाले लोग भी महाकुंभ मेले की भव्यता और दिव्यता को अपने मोबाइल पर देख पाएंगे।
कैसे करें इस्तेमाल
- अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर गूगल मैप एप्लिकेशन खोलें।
- सर्च बार में महाकुंभ मेले से जुड़े स्थलों का नाम टाइप करें।
- नीचे बाईं ओर स्ट्रीट व्यू आइकन पर टैप करें।
- संबंधित स्थान का 360 डिग्री व्यू मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
हालांकि, सुरक्षा कारणों से संवेदनशील स्थलों पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
यह भी पढ़ें :देहरादून: रात 12 बजे के बाद नहीं मिलेगी फूड डिलीवरी, जानें नए नियम
डिजिटल महाकुंभ का उद्देश्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की परिकल्पना का हिस्सा बताया। नेविगेशन, सुरक्षा, और एआई तकनीक जैसे उपायों के जरिए महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने की दिशा में काम हो रहा है।
इस पहल से महाकुंभ मेले को एक नए डिजिटल स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जो परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम होगा।