मध्य प्रदेश: बागेश्वर बाबा की हाथरस भगदड़ कांड के बाद लोगों से अपील, ‘मेरे जन्मदिन पर यहां ना आएं…घर में ही मनाएं’
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि चार जुलाई को उनका जन्मदिन है। आनंद उत्सव की तैयारी चल रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने प्रियजनों से कहा है कि इस दिन उनसे मिलने न आएं। उन्होंने हाथरस कांड के बाद अपने भक्तों से ये अपील की है।पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमान कथा को सुनने के लिए लोग देश विदश से पहुंचते है। आए दिन बागेश्वर धाम में भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
ऐसे में दिन पर दिन बागेश्वर धाम में भक्तों के बढ़ती संख्या को देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से बागेश्वर धाम नहीं आने की अपील की है। इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमे उन्होंने कहा कि घर में ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। बता दें कि 4 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है। हर बार की तरह इस बार भी उनके जन्मदिन पर बड़ी संख्या में भक्त उनका जन्मदिन मनाने के लिए बागेश्वर धाम पहुंच रहे है।
ऐसे में श्रद्धालुओं और भक्तगणों के अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पंडित जी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि श्रद्धालु अपने-अपने घर पर ही जन्मदिन के दिन हनुमान चालीसा का पाठ, पौधारोपण जैसे आयोजन करें।हाथरस की घटना से पहले पंडित धीरेंद्र सिंह शास्त्री के जन्मदिवस की तैयारियां जोरो से चल रही थीं। उनके जन्म दिवस की संध्या पर भजन कीर्तन का प्रोग्राम रखा गया था। जिसमें मनोज तिवारी और कई बड़े लोग शिरकत करने वाले थे।
यह भी पढ़ें:सांप के काटने से बुआ और भतीजे की मौत, खाना खाकर सो रहे थे दोनों; परिवार में मचा कोहराम । जानू पूरा मामला।
इस दौरान लाखों लोगों के जमा होने की खबरें सामने आ रही थी। जिसका अनाउंसमेंट खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 2 जुलाई की दोपहर को कई हजार भक्तों की भीड़ के बीच में किया था।