लखनऊ: जुए के शक में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, एक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
लखनऊ के विकास नगर से पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया, जिसमें से एक युवक अमन गौतम की मौत हो गई। अमन के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए लेबर अड्डा पर विरोध प्रदर्शन किया।अमन की पत्नी रोशनी ने कहा कि पुलिस ने अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है, जिससे उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचा है।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड:त्यूणी में भीषण सड़क दुर्घटना,3 की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
उन्होंने यह भी बताया कि जिस दूसरे युवक को अमन के साथ हिरासत में लिया गया था, उससे मिलने की इजाजत भी नहीं दी जा रही है।