UP

लखनऊ के स्कूल में छात्राओं के अपहरण की झूठी अफवाह से मचा हड़कंप, व्हाट्सएप कॉल से फैली दहशत

लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पाकिस्तानी नंबर से छात्राओं के अपहरण की धमकी भरी कॉल आई, जिसमें फिरौती की मांग की गई थी। हालांकि, जब चिंतित अभिभावक स्कूल पहुंचे, तो उनकी बेटियां सुरक्षित मिलीं।

इस घटना के बाद, परिजनों ने थाने में तहरीर दर्ज कराई है।मंगलवार को एक व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से जालसाज ने स्कूल की छात्राओं के अभिभावकों को धमकाते हुए कहा, “स्कूल में पढ़ रही तुम्हारी बेटी का मैंने अपहरण कर लिया है। अगर तुम उसे सुरक्षित देखना चाहते हो, तो पैसों का इंतजाम करो, नहीं तो उसकी हत्या कर दूंगा।” यह कॉल पाकिस्तान के एक नंबर (+923410274115) से आई थी, और कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी के रूप में प्रस्तुत किया था।

यह भी पढ़ें:– बिहार में नौकरियों का बड़ा ऐलान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया 34 लाख रोजगार का वादा

इस घटना से संबंधित कई अभिभावकों को इसी तरह की कॉल आईं, लेकिन स्कूल में पहुंचने पर सभी छात्राएं सुरक्षित पाई गईं। निगोहां गांव के निवासी शैलेंद्र कुमार, जिनकी बेटी गंगा देवी महिला डिग्री कॉलेज में पढ़ती है, ने बताया कि उन्हें सुबह 11:30 बजे इस प्रकार की धमकी भरी कॉल आई थी। साइबर क्राइम पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जैसा कि एसओ अनुज तिवारी ने बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *