लखनऊ: तेज रफ्तार एसयूवी ने कार को मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर में भर्ती
शनिवार देर रात राजधानी लखनऊ में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, घायल चालक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना रात करीब तीन बजे महानगर क्षेत्र के पास हुई, जब नौशाद नामक व्यक्ति अपनी कार से हनुमान सेतु की ओर जा रहे थे। हैदरी मस्जिद के पास अचानक एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके हिस्से सड़क पर बिखर गए।
पुलिस को सूचना राहगीरों ने दी, जिसके बाद महानगर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने नौशाद को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और उनके परिवार को सूचित किया। वहीं, एसयूवी चालक तारिख खान को मामूली चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: नदी के बीच बनाया गया 13 करोड़ का पंपिंग प्रोजेक्ट बरसात में बहा, जिम्मेदारों पर कार्रवाई शून्य
पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है, और आगे की जांच जारी है।