बेतालघाट में तेंदुआ और शावक की संदिग्ध मौत, शव मिले सफेद पहाड़ी के पास
बेतालघाट ब्लॉक में संदिग्ध परिस्थितियों में एक तेंदुआ और उसके शावक की मौत हो गई है, जिससे क्षेत्र में डर का माहौल है। दोनों मृत प्राणी बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट स्थित सफेद पहाड़ी से सटे गधेरे में सुबह के समय ग्रामीणों को मिले। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लिया। रेंजर मनोज भगत ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। दोनों का विसरा जांच के लिए बरेली और देहरादून की लैब में भेजा जाएगा। इससे पहले दो दिन पहले गैरखाल गांव के पास कोसी नदी के किनारे भी एक छह साल के नर तेंदुए का शव पाया गया था।
तेंदुए और उनके शावकों के शवों की लगातार घटनाओं से स्थानीय निवासियों में चिंता और भय बढ़ गया है, और उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की अपील की है।