रुड़की: युवती का अपहरण, नदी किनारे बदहवास मिली; ग्रामीणों के दबाव पर दो युवक हिरासत में
सोलानी नदी किनारे एक युवती बदहवास हालत में मिली, जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। जबकि दो अन्य युवकों की तलाश जारी है।
घटना पिरान कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव की है। मंगलवार सुबह 22 वर्षीय युवती गांव के पास गोबर डालने गई थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी खोज शुरू की। इस दौरान वह गांव के पास सोलानी नदी किनारे बदहवास हालत में मिली। परिजनों ने उसे तुरंत घर लाकर उपचार शुरू कराया।
ग्रामीणों का कहना है कि चार युवकों ने युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण किया। इसके बाद ग्रामीणों ने खुद आरोपियों की तलाश शुरू की और घटनास्थल के पास एक बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। शक के आधार पर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक ने एक और साथी का नाम बताया, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना से नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में इमलीखेड़ा पुलिस चौकी पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने दोनों युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए फरार दो अन्य युवकों की गिरफ्तारी की मांग की। हंगामे को नियंत्रित करने के लिए आसपास के थानों की पुलिस बुलाई गई।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड हाईकोर्ट: जी. नरेंद्र बने मुख्य न्यायाधीश, आधिकारिक अधिसूचना जारी
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। युवती की स्थिति में सुधार होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।