कांवड़ मेले के दौरान चंडीघाट चौकी पर पथराव: अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कांवड़ मेले के अंतिम दिन शुक्रवार तक यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान, बृहस्पतिवार की देर रात चंडीघाट चौकी की पुलिस टीम पर पथराव का एक गंभीर मामला सामने आया।
पुलिस ने इस घटना के खिलाफ अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। घटना की जानकारी के अनुसार, देर रात चंडीघाट चौकी पुलिस और कांवड़ यात्रियों के बीच कहासुनी हो गई थी, जो जल्द ही बढ़कर विवाद में बदल गई। कांवड़ यात्रियों ने पुलिस पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में चौकी प्रभारी अशोक रावत गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
यह भी पढ़ें:– उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित: कई मार्ग अवरुद्ध
पथराव करने वाले कांवड़ यात्री मौके से भागने में सफल रहे।घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। मामले को संभालने के लिए पूरी रात चंडी चौकी से लेकर चंडी घाट तक पुलिस बल तैनात रहा। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि श्यामपुर की इस घटना के संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनकी पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।