काशीपुर: नकली शराब के साथ दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार - Hindustan Prime
Uttarakhand

काशीपुर: नकली शराब के साथ दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

काशीपुर में निकाय चुनाव के दौरान पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस कार्रवाई में ब्रांडेड कंपनी की नकली शराब के 217 क्वार्टर और पव्वे बरामद किए गए। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी दो बाइक जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसपी अभय सिंह ने शिकायत मिलने पर पुलिस और एसओजी टीम का गठन किया। एसपी अभय सिंह ने कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ढकिया गुलाबो मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम हरपाल (निवासी सिरसी मकदूमपुर, यूपी) और प्रदीप कुमार (निवासी खड़कपुर देवीपुरा, आईटीआई थाना क्षेत्र) बताए।

पुलिस ने उनके पास से अलग-अलग ब्रांड की नकली शराब के 98 पव्वे और 119 क्वार्टर बरामद किए। आबकारी निरीक्षक ने शराब को नकली साबित किया। जांच में पता चला कि यह शराब खिलेंद्र सिंह (निवासी ग्राम भगदवा, मुरादाबाद) के शूकर पालन फार्म में तैयार की गई थी। आरोपी खिलेंद्र सिंह फिलहाल फरार है।

सूत्रों के अनुसार, आईटीआई थाना क्षेत्र के एक वार्ड पार्षद ने यह शराब मतदाताओं में बांटने के लिए मंगवाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *