कॉर्बेट नेशनल पार्क में एडवांस बुकिंग के नाम पर हो रही धोखाधड़ी: सावधान रहें! कई पर्यटकों को लगा चूना
अगर आप भी कॉर्बेट नेशनल पार्क की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग कराने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। हाल ही में कई पर्यटक नकली वेबसाइट्स के जरिए ठगी का शिकार हो चुके हैं। ये फर्जी वेबसाइट्स कॉर्बेट की आधिकारिक वेबसाइट जैसी दिखने के लिए बनाई जाती हैं, ताकि पर्यटक भ्रमित होकर इनसे बुकिंग कराएं। इन साइट्स पर आपको सफारी और नाइट स्टे के साथ-साथ एलीफेंट सफारी बुकिंग का भी विकल्प मिलेगा, जबकि एलीफेंट सफारी पार्क में पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
फर्जी बुकिंग वेबसाइट्स का इस्तेमाल करने वाले एजेंट और टूर ऑपरेटर पर्यटकों से पैसे वसूल कर धोखा दे रहे हैं। जैसे ही पर्यटक इनसे बुकिंग कराते हैं, उन्हें बाद में पता चलता है कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं।
कॉर्बेट प्रशासन ने दी चेतावनी, हो सकती है कार्रवाई
गूगल सर्च में इन नकली वेबसाइट्स के दिखने के बाद कॉर्बेट प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। अब प्रशासन साइबर अपराध अधिनियम के तहत इन फर्जी वेबसाइट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। पर्यटकों को सलाह दी जा रही है कि वे कॉर्बेट नेशनल पार्क की केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही बुकिंग करें और किसी भी संदिग्ध वेबसाइट से बचें।
कॉर्बेट नेशनल पार्क की अधिकृत वेबसाइट पर बुकिंग के सभी नियम और जानकारी स्पष्ट रूप से उपलब्ध है। पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी अनधिकृत वेबसाइट से बुकिंग न कराएं, ताकि भविष्य में उन्हें किसी धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढें- उत्तराखंड बना रोजगार देने में अग्रणी, पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे की रिपोर्ट में बड़ी उपलब्धि