कबीरधाम: सरसों तेल से लदा ट्रक आग की चपेट में, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान, हाईवे पर घंटों जाम
हाईवे पर एक ट्रक में आग लगने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान रायपुर से कवर्धा होकर जबलपुर जा रही एक यात्री बस भी जाम में फंस गई, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे तक कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड स्थापना दिवस: पीएम मोदी ने दिया वीडियो संदेश, शुभकामनाओं के साथ किए नौ विशेष आग्रह
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।