जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, चार जवान शहीद, दो गंभीर घायल
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां सेना का वाहन खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में चार जवानों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना शनिवार दोपहर की है, जब फिसलन के कारण सेना का ट्रक पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा बांदीपोरा के सदरकूट पाईन इलाके में हुआ। दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस और सेना के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।
यह भी पढ़ें :अल्मोड़ा: कॉलोनी में तेंदुए ने दो कुत्तों को शिकार बनाया, एक को मुंह में दबाकर उठा ले गया; लोगों में भय का माहौल
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खराब मौसम और सड़क पर फिसलन इस दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकते हैं। घटना की जांच जारी है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।