Uttarakhandउत्तराखंड

आईटीबीपी के जवानों ने कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रैक को विषम परिस्थितियों में सफलतापूर्वक पार किया

आईटीबीपी के जवानों ने 22 से 23 अगस्त को कांलिदीखाल पास को सफलतापूर्वक पार किया और लगभग 80 बर्फीले नालों को पार करते हुए 30 अगस्त को बदरीनाथ पहुंच गए। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के इस दल में 17 जवान और एक गाइड शामिल थे।

गाइड सूर्य प्रकाश ने बताया कि यह दल 12 अगस्त को कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रैक पर रवाना हुआ था और मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त ट्रैक के माध्यम से रक्तवन और खड़ापत्थर होते हुए कालिंदी बेस से कांलिदीखाल पास तक पहुंचा।

कालिंदीखाल पास, जो समुद्रतल से लगभग 19,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, क्रैवास से ढंका हुआ है। जवानों ने इस कठिन मार्ग को पार करते हुए अपनी छठी बार कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रैक को सफलतापूर्वक पूरा किया। सूर्य प्रकाश के अनुसार, यह अनुभव अन्य ट्रेकिंग अनुभवों से अलग था, खासकर इस समय जब गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख-तपोवन ट्रैक को क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:– महिला सुरक्षा को लेकर पिंकी आनंद का सुझाव: यौन उत्पीड़न साक्ष्य किट और नर्स परीक्षकों की नियुक्ति

यह मिशन आईटीबीपी के जवानों की अदम्य साहस और समर्पण का प्रतीक है। गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय के अनुसार, यह आईटीबीपी का नियमित और आधिकारिक कार्यक्रम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *