उत्तराखंड के वीर: ITBP निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह का अदम्य साहस
उत्तराखंड के देहरादून निवासी और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने देश सेवा में अपना जीवन न्योछावर कर दिया।
25 जुलाई को चीन सीमा के पास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर गश्त के दौरान, करग्युपा नाला पार करते वक्त उन्होंने अपने साथियों के लिए अस्थायी पुल बनाया। इस प्रक्रिया में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तेज बहाव में बह गए। करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित ITBP की अग्रिम चौकी के जवानों ने उन्हें बहाव से निकालकर अस्पताल पहुँचाया, लेकिन दुर्भाग्यवश, वहां उनका निधन हो गया। 55 वर्षीय चंद्र मोहन सिंह देहरादून के डोईवाला तहसील के जौलीग्रांट स्थित दुर्गा चौक के निवासी थे।
यह भी पढ़ें:– कांवड़ियों का उपद्रव: टोल प्लाजा पर डीजे बंद करने पर दरोगा पर हमला, यातायात हुआ प्रभावित
उन्होंने 1987 में ITBP में बतौर कांस्टेबल (जीडी) के रूप में सेवा शुरू की थी और वर्तमान में निरीक्षक (जीडी) के पद पर कार्यरत थे। उनके अदम्य साहस और बलिदान की कहानी हमेशा देशवासियों को प्रेरित करेगी