Uttarakhand

उत्तराखंड मौसम: मैदानी इलाकों में शीतलहर, पहाड़ों पर बर्फबारी, आज भी बारिश और हिमपात की संभावना

उत्तराखंड में ठंड ने तेजी से दस्तक दी है। सोमवार को पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश ने मौसम को और सर्द कर दिया। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई। वहीं, देहरादून के चकराता और मसूरी में भी इस सीजन का दूसरा हिमपात दर्ज किया गया।

बर्फबारी और बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का असर बढ़ गया है। हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोग ठंड से कांपने को मजबूर हैं। बदरीनाथ में न्यूनतम तापमान -8 और अधिकतम -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गंगोत्री और केदारनाथ में भी तापमान -11 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

यह भी पढ़ें :हल्द्वानी: पार्किंग से निकलते समय कार नहर में गिरी, प्राधिकरण की लापरवाही पर उठे सवाल

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और नैनीताल में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *