चारधाम यात्रा में गाड़ियों पर वीएलटीडी लगाना है आवश्यक,नहीं तो कटेगा चालान
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा 2024 में बिना वीएलटीडी की गाड़ियों को यात्रा करने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपनी गाड़ियों में यात्रा से पहले वीएलटीडी डिवाइस जरूर लगवा लें बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग की ओर से इस बार चार धाम यात्रा जो कि 10 मई 2024 से शुरू होने वाली है, यात्रा में लगने वाली सभी व्यावसायिक वाहनों के लिए वीएलटीडी डिवाइस यानी व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग (Vehicle Location Tracking Device) अनिवार्य कर दिया है।
बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष भी इस डिवाइस को लगाना अनिवार्य किया दिया गया था। लेकिन परिवहन मंत्री चंदन रामदास की अध्यक्षता में यह मुद्दा उठाने पर परिवहन कारोबारियों को राहत दी गई थी। लेकिन इस बार परिवहन विभाग ने सख्ती से यह आदेश दिया है कि चारधाम यात्रा में जाने वाले किसी भी व्यवसायिक वाहन को छूट नहीं दी जाएगी।
अभी प्रदेश में 10 हजार से अधिक व्यवसायिक वाहन हैं जिनमें वीएलटीडी (VLTD) लगाना शेष है। इस बार इनको यात्रा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यदि किसी के व्यावसायिक वाहन पर वीएलटीडी नहीं लगा है तो यात्रा शुरू होने से पूर्व वो इसे लगा लें।
आपको बता दें कि वीएलटीडी जिसे व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइज (Vehicle Location Tracking Device) कहा जाता है। यह एक ऐसा डिवाइस है जो वाहन को ट्रैक करता है और गाड़ी की लोकेशन की जानकारी देता है। वहीं,इस आधुनिक वाहन ट्रैकिंग सिस्टम में गाड़ी का पता लगाने के लिए जीपीएस या ग्लोनास तकनीक का उपयोग किया जाता है।