आईएसबीटी के पास पटाखा गोदाम में लगातार आग की घटनाएं, प्रशासन ने किया सील और लाइसेंस रद्द
देहरादून के आईएसबीटी के पास स्थित पटाखों के गोदाम में तीसरी बार आग लगने की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए संचालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। आनद फायर वर्क्स नामक इस गोदाम में पहले भी दो बार आग लग चुकी थी। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं।
यह भी पढ़ें:होटल की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश
प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से गोदाम को सील कर दिया है, और पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।