अयोध्या होगी आगरा के मिट्टी के दीपों से रोशन, कुम्हार दिन-रात जुटे
दिवाली पर अयोध्या आगरा के कुम्हारों के बने दीपकों से जगमगाएगी। आगरा के कुम्हारों को इस साल बड़े पैमाने पर दीपक बनाने के ऑर्डर मिले हैं, जिससे वे दिन-रात दीपक बनाने में जुटे हुए हैं।
अयोध्या में इस दिवाली 25 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य ने आगरा के कुम्हारों के लिए नए अवसर खोले हैं, क्योंकि सरकार ने इनसे मिट्टी के दीपक तैयार करवा रही है।
स्थानीय कुम्हार मोहन लाल का कहना है कि योगी सरकार माटी कला को प्रोत्साहन दे रही है, जिससे उनके उत्पादों की मांग बढ़ी है। पहले मिट्टी के बर्तन बनाने का काम कम हो रहा था, लेकिन अब इसमें नई ऊर्जा आई है। वहीं, पंचकुइया के राम किशन बताते हैं कि पहले चीन के बने दीपकों का बाजार पर कब्जा था, लेकिन अब मिट्टी के दीपों की मांग बढ़ गई है। इसके अलावा, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बाद अब चाय और पानी के लिए मिट्टी के कुल्हड़ों का इस्तेमाल बढ़ा है। इससे शिल्पकारों को मिट्टी के बर्तन बनाने का काम भी मिल रहा है।