आईआरबी जवानों की बस बाइक सवार को बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त, तीन जवान घायल
जसपुर के ग्राम मंडुआखेड़ा के पास रविवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जब गलत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के जवानों से भरी एक बस खड्ड में पलट गई।
घटना में तीन जवान मामूली रूप से घायल हो गए।सुबह लगभग साढ़े चार बजे, हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को देखकर बस चालक जयचंद्र ने नियंत्रण खो दिया। नतीजतन, बस सड़क से 10 मीटर नीचे एक खड्ड में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें:– काशीपुर में युवती ने पड़ोसी युवक पर अश्लील हरकत और धमकी देने का आरोप लगाया
सूत मिल चौकी के प्रभारी धीरज टम्टा ने बताया कि बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया और क्षतिग्रस्त बस की जगह जवानों को दूसरी बस से आईआरबी मुख्यालय, बैलपड़ाव भेजा गया। इस हादसे ने यातायात नियमों के प्रति सतर्कता और सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर रेखांकित किया है।