HealthUncategorized

International Yoga Day 2024 पर आज बदरी-केदारना‍थ धाम में बही ‘योगधारा’, ITBP के जवानों संग तीर्थयात्रियों ने किया योग

आज पूरे देश के साथ उत्‍तराखंड भी योगमय हो गया है। राज्‍यभर में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर भगवान बदरीश के धाम बदरीनाथ धाम में योग की धारा बही। यहां आइटीबीपी के जवानों ने भी योग किया। इस दौरान धाम में दर्शन करने आए तीर्थयात्रियों ने योग किया। देहरादून के परेड ग्राउंड में भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित कराया गया।

वहीं आज पूरे देश के साथ उत्‍तराखंड भी योगमय हो गया है। राज्‍यभर में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी देहरादून की ओर से परेड ग्राउंड में योग कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा, राजपुर रोड विधायक खजानदास के साथ अधिकारी व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।

यह भी पड़े :देहरादून : सीएम धामी ने करी कानून व्यवस्था को लेकर बैठक, वेरिफिकेशन ड्राइव सख्ती से चलाने के लिए दिए निर्देश

पौड़ी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांसी स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने योग किया।

देहरादून के परेड ग्राउंड में भाजपा की ओर से योग कार्यक्रम आयोजित कराया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न संगठन से जुड़े लोग व छात्र छात्राएं यहां पहुंचे। आचार्य विपिन जोशी ने योग के विभिन्न आसान व प्राणायाम करवाए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *