Online app से 23 हजार रूपये के सामान की जगह ग्राहक को मिला खाली डिब्बा,दंग रह गया युवक।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच एक खबर पिथौरागढ़ से आई है यहां ऑनलाइन एप से 23 हजार रूपये के सामान की जगह ग्राहक को खाली डिब्बा मिला। शिकायत पर पिथौरागढ़ पुलिस की साइबर सेल टीम ने पीड़ित की सम्पूर्ण धनराशि वापस करा दी। वड्डा पिथौरागढ़ निवासी दीपक सिंह ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज की थी कि उन्होंने अमेजन से 23 हजार रूपये के पंखे मंगाये थे।
बता दें कि सामान का भुगतान कर दिया था, परन्तु सामान की जगह खाली डिब्बा मिला और अब पैसे भी वापस नहीं आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में साइबर सेल ने आवश्यक कार्यवाही कर युवक के पूरे पैसे उसके खाते में वापस दिलाए। वहीं, दीपक सिंह ने पिथौरागढ़ पुलिस की सराहना करते हुए ई-मेल के माध्यम से धन्यवाद प्रकट किया है।