IND W vs WI W: अंडर-19 विश्व कप में भारत की धमाकेदार शुरुआत, वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया - Hindustan Prime
Uttarakhand

IND W vs WI W: अंडर-19 विश्व कप में भारत की धमाकेदार शुरुआत, वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया

भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने मलयेशिया के कुआलालंपुर में खेले गए तीसरे अंडर-19 महिला विश्व कप के ग्रुप ए मुकाबले में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 44 रन पर सिमट गई। भारत ने 4.2 ओवर में 47 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की।

परुनिका सिसोदिया का दमदार प्रदर्शन
भारत की गेंदबाजी की कमान संभालते हुए परुनिका सिसोदिया ने 3 विकेट झटके। उन्होंने 3.00 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन खर्च किए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। वेस्टइंडीज की पारी को रोकने में वीजे जोशिता और आयुषी शुक्ला ने भी अहम योगदान दिया, दोनों ने दो-दो विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी का पतन
वेस्टइंडीज का स्कोरबोर्ड भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। उनके 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। के कसर (15) उनकी ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं।

भारत की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 26 गेंदों में जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज गोंगदी त्रिशा ने 4 रन बनाए, जबकि जी कमालिनी (16) और सनिका चलके (18) नाबाद रहीं। वेस्टइंडीज की ओर से जाहजरा क्लेक्सटन ने एकमात्र विकेट लिया।

भारत की इस शानदार जीत से टूर्नामेंट में उसके अभियान की जोरदार शुरुआत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *