उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश- ओलावृष्टि और बर्फबारी।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रहे हैं खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में सोमवार शाम को मौसम ने करवट बदली। चमोली जिले और यमुनोत्री धाम में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी से ठंडक बढ़ गई है। मसूरी में बारिश के साथ जमकर ओले पड़े। उधर, मैदानी इलाकों में धूलभरी आंधी चली।

वहीं, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज (सोमवार) बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है। जबकि, मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश और गर्जना हो सकती है। मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का Orange Alert जारी किया है।

बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में तेज गर्जना के साथ 70 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं

एक जून तक Yellow Alert जारी
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 29 मई से एक जून तक पर्वतीय इलाकों में बारिश का Yellow Alert जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *