उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप: बदरीनाथ में तापमान शून्य से नीचे
दिसंबर का महीना शुरू होने को है और उत्तराखंड में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। हालांकि, पहाड़ों में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
बदरीनाथ धाम में तो हालात और भी खराब हैं। यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है जिससे नाले और झरने जमने लगे हैं। बदरीनाथ के पास बहने वाली इंद्रधारा भी जम चुकी है।मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना नहीं है।
हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।मैदानी इलाकों में भी कोहरा छाए रहने से तापमान में गिरावट आई है। देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा, लेकिन यह पिछले दस सालों का सबसे कम तापमान है।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए, बाद में विकास कार्यों की समीक्षा की
हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।