उत्तराखंड में सियार का आतंक: गौलापार में पागल सियार ने 10 लोगों पर किया हमला, वन विभाग ने मार गिराया
गौलापार क्षेत्र, हल्द्वानी: उत्तराखंड के गौलापार क्षेत्र में एक पागल सियार ने आतंक मचा दिया है। गुरुवार रात इस हिंसक सियार ने गोविंदग्राम और पश्चिमी खेड़ा गांव में 10 लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आधे घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद सियार को मार गिराया।
गौलापार स्थित खेड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य अर्जुन बिष्ट ने बताया कि घटना के समय वह रामलीला मंचन देख रहे थे, तभी उन्हें जानकारी मिली कि गांव में सियार ने लोगों पर हमला कर दिया है। घायल होने वालों में रामदयाल, नारायण देऊपा, चंपा देवी, मुन्नी देवी, और प्रकाश आर्य समेत 10 लोग शामिल थे, जिनको बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सियार के पागल होने की संभावना थी, क्योंकि वह बेकाबू होकर गांव के लोगों पर हमला कर रहा था। सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर प्रदीप पंत के नेतृत्व में एक गश्ती दल रात करीब साढ़े नौ बजे घटनास्थल पर पहुंचा और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अंधेरा होने के कारण सियार को ढूंढने में परेशानी आई, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से, जिनमें कई लोग टॉर्च लेकर खेतों और जंगल की ओर निकल पड़े थे, सियार को आधे घंटे बाद ढूंढ निकाला गया और मार गिराया गया।
पश्चिमी उत्तराखंड में वन्यजीवों का बढ़ता खतरा
गौलापार क्षेत्र पहले से ही जंगली जानवरों जैसे हाथी और गुलदार के आतंक से ग्रस्त है। धान और मक्का की खेती के दौरान हाथियों का आक्रमण आम बात है, जिसके चलते ग्रामीणों को रात में खेतों की रखवाली करनी पड़ती है। वहीं, गुलदार भी कई बार गांव में देखे जा चुके हैं, लेकिन इस बार सियार के हमले ने ग्रामीणों को और भी भयभीत कर दिया है।इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में नियमित गश्त की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढें- पंकज त्रिपाठी: ‘मसूरी की शांति और पवित्रता से मोहब्बत है’, पर्यटकों से खास अपील