Uttarakhandउत्तराखंड

उत्तराखंड के 24 लोग म्यांमार में बंधक: सीएम धामी ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने म्यांमार में फर्जी नौकरी रैकेट के मामले में विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है। इस रैकेट में उत्तराखंड के 15 से अधिक पुरुष और 9 महिलाएं फंसे हुए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर इस मामले में राजनयिक हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। पत्र में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी का उल्लेख करते हुए उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया है, जिनके मुताबिक, थाईलैंड के माध्यम से कई भारतीय नागरिकों को म्यांमार के फर्जी नौकरी रैकेट का शिकार बनाया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने इस मुद्दे पर विदेश मंत्री से फोन पर भी चर्चा की है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि उत्तराखंड के 15 पुरुष और 9 महिलाएं धोखाधड़ी वाले कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर हैं, जिससे पीड़ितों के परिवारों में भारी मानसिक पीड़ा और डर का माहौल है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है ताकि सभी फंसे हुए निर्दोष लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके और उन्हें घर वापस लाया जा सके।

यह भी पढ़ें:– गंगा में फंसे 12 कांवड़ियों का सफल रेस्क्यू: जलस्तर बढ़ने से बढ़ी चुनौती

उत्तराखंड सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण को लेकर चिंतित है और इसी वजह से विदेश मंत्रालय से इस समस्या के समाधान के लिए प्राथमिकता और त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *