टिहरी में आज से शुरू होगी वर्ल्ड एक्रो चैंपियनशिप, देखें रोमांचक पैराग्लाइडिंग और करें उड़ान का अनुभव
टिहरी झील के किनारे स्थित कोटीकॉलोनी में गुरुवार से शुरू होने वाली पांच दिवसीय वर्ल्ड एक्रो चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस आयोजन में 10 देशों के पायलटों और भारत के 75 पायलटों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे होगा, जहां कोटीकॉलोनी और प्रतापनगर के आसमान में रंग-बिरंगे पैराग्लाइडर्स की शानदार उड़ानें देखने को मिलेंगी। इसमें विदेशी पायलटों के साथ-साथ भारत के कई राज्यों के प्रतिभाशाली पायलट भी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।
इस बार प्रतियोगिता में स्थानीय लोगों को भी विशेष अवसर दिया गया है। इच्छुक निवासी भारतीय पायलटों के साथ उड़ान का रोमांच महसूस कर सकते हैं। जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि प्रतियोगिता में टर्की, फ्रांस, रूस, ईरान, स्पेन, स्विट्जरलैंड जैसे देशों के पायलट भाग ले रहे हैं। साथ ही हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी पायलट शामिल होंगे।
पर्यटन विभाग ने आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है, जिससे यह चैंपियनशिप यादगार बन सके।