Uttarakhand

गंगोत्री हाईवे पर बर्फबारी से यातायात बाधित, सोनगाड के आगे रास्ता बंद

गंगोत्री हाईवे पर बर्फबारी का असर, बीआरओ की टीम राहत कार्य में जुटी

गंगोत्री हाईवे पर बर्फबारी के कारण यातायात बाधित हो गया है। सोनगाड से गंगोत्री के बीच लगभग एक फीट बर्फ जमने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा इसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान माइनस तक पहुंच गया है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर और हल्की बूंदाबांदी से ठंड में इजाफा हुआ है।

ठंड से बचने के लिए शहरों में लोग जगह-जगह अलाव जलाते नजर आए। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम होकर 14.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री रहा। आज के लिए अनुमान है कि तापमान अधिकतम 18 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री के आसपास रहेगा।

यह भी पढ़ें :रुड़की: युवती का अपहरण, नदी किनारे बदहवास मिली; ग्रामीणों के दबाव पर दो युवक हिरासत में

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है। देहरादून के पहाड़ी इलाकों के अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *