सीतापुर के महोली में ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत में दो मौतें, एक गंभीर घायल
सीतापुर के महोली में हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टकर में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा कारीपाकर गांव के पास हुआ, जब एक कंटेनर शाहजहांपुर से सीतापुर की ओर गलत दिशा में आ रहा था और एक ट्रक सीतापुर से शाहजहांपुर की ओर जा रहा था।
टकर इतनी भीषण थी कि कंटेनर पलटकर दूसरी साइड में गिर गया। इस हादसे में कंटेनर चालक संजीव (45), जो बागपत का निवासी था, और ट्रक चालक महावीर सिंह (35), जो बरेली के गौसगंज बम्हौरा का निवासी था, दोनों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:– गोंडा में जन्मदिन के भोज के बाद डायरिया से तीन बच्चों की मौत, छह लोग बीमार
कंटेनर का खलासी अरशद मामूली रूप से घायल हुआ, जबकि ट्रक का खलासी अनिल (35), जो बदायूं का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल भेजा गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों वाहनों को जेसीबी की सहायता से हाईवे से हटा दिया और घायलों को चिकित्सा केंद्रों पर भेजा।