रानीखेत में झुग्गियों में आग, फायर ब्रिगेड की कड़ी मेहनत से पाया काबू; हुआ बड़ा नुकसान
रानीखेत के बद्री व्यू इलाके में नई बस्ती के पास देर रात दो झुग्गियों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि झुग्गियों में कबाड़ रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैली। आग की लपटें धीरे-धीरे पास के रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ने लगीं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, झुग्गियों और वहां रखे कबाड़ का काफी नुकसान हुआ। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।