प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का पंडाल: दिखेगी प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष अनुरोध पर प्रयागराज महाकुंभ मेले में उत्तराखंड राज्य के लिए एक पंडाल स्थापित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने 40,000 वर्ग फीट भूमि निशुल्क आवंटित की है। यह भूमि सेक्टर-7, कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी, प्रयागराज में स्थित है। इस पंडाल के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु राज्य की संस्कृति को करीब से जान सकेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने इस सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड से प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने वाले साधु-संतों और आम नागरिकों की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: आयुष्मान कार्ड के फर्जीवाड़े पर सख्त होगी धामी सरकार, नए साल में होंगी बड़ी कार्रवाई
प्रदेश सरकार पंडाल में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा, श्रद्धालुओं के लिए परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा भी लिया है।