बिहार में एक और पुल धड़ाम, अगल-बगल के गांवों से टूटा संपर्क; प्रभुनाथ सिंह ने कराया था निर्माण । जाने पूरा मामला ।
बिहार में एक और पुल धड़ाम हो गया है। पुल गिरने का मामला सिवान से सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुल गिरने के बाद अगल-बगल के गांवों से पूरी तरह से संपर्क टूट गया है। इस पुल का निर्माण प्रभुनाथ सिंह ने कराया था। उन्होंने 2004 में अपने सांसद फंड से पुल को बनवाया था लेकिन आज तक इसपर ध्यान नहीं दिया गया था ।
बिहार के सिवान में एक और पुल ध्वस्त हो गया है। राज्य में सरकारी पुल के गिरने का सिलसिला जारी है। हाल ही में महाराजगंज प्रखंड के पटेढा गांव में 35 वर्ष पुराना पुल गिरा था।
अब बुधवार को महाराजगंज प्रखंड के देवरिया गांव के समीप गंडकी नदी (शाखा) छाड़ी पर बना पुल धड़ाम हो गया। इस कारण अगल बगल के गांवों का संपर्क टूट गया। सूचना जारी होने तक किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई थी।