Breaking newsNationPoliticsUncategorizedUttarakhandउत्तराखंड

देहरादून : सीएम धामी ने करी कानून व्यवस्था को लेकर बैठक, वेरिफिकेशन ड्राइव सख्ती से चलाने के लिए दिए निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में जमीन खरीदने वाले व्यक्तियों की पूरी तरह से पृष्ठभूमि जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश ‘देवभूमि’ है और यहां अपराध एवं अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकारी आवास पर कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने प्रदेश में चल रही सत्यापन प्रक्रिया को और अधिक कठोरता से लागू करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को प्रदेश में कांवड़ यात्रा के सुचारू प्रबंधन और संचालन के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने और सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, उत्तराखंड में जमीन खरीदने वाले व्यक्तियों की पृष्ठभूमि की पूरी जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इसे भी पढ़े: Uttarakhand पहाड़ी पर घायलों को बचाने उतरी एसडीआरएफ अटकी कार, खाई में गिरी क्रेन…, बाल-बाल बची चार जिंदगी

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड ‘देवभूमि’ है और यहां अपराध एवं अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। किसी भी प्रगतिशील राज्य के लिए सुदृढ़ कानून व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। हमारी सरकार राज्य में शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *