Uttarakhand

कुमाऊं के लिए दिवाली की सौगात: लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने वर्चुअली किया उद्घाटन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बाबा कैंची धाम के आशीर्वाद से लालकुआं से बांद्रा (मुंबई) के लिए ट्रेन संचालन का सपना साकार हो गया है। इस ट्रेन के शुरू होने से बाबा कैंची धाम, जागेश्वर और अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर कदम बढ़ रहे हैं, और केंद्र सरकार के सहयोग से पहाड़ी क्षेत्रों तक ट्रेन पहुंचाने का सपना भी पूरा हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के पूरा होने से उत्तराखंड को और बेहतर रेल संपर्क मिलेगा। साथ ही, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा हो चुका है, और इस मार्ग पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। सीएम ने राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में हर क्षेत्र में तेजी से काम करने का आश्वासन भी दिया।

लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन के पहले दिन सभी श्रेणियों में सीटें लगभग पूरी तरह से बुक रहीं। इस ट्रेन का रूट दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से होकर गुजरता है, जिससे इसे यात्रियों की ओर से बड़ी प्रतिक्रिया मिली। लालकुआं से चलने वाली इस सुपरफास्ट ट्रेन की यात्रा समय 24 घंटे 45 मिनट है, जो अन्य ट्रेनों के मुकाबले कम है।

यह भी पढ़ें:हिमाचल: एक महीने से सूखे की स्थिति, ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस दर्ज

कुमाऊं मंडल से मुंबई के लिए यह तीसरी ट्रेन है, और भविष्य में दक्षिण भारत के लिए भी रेल सेवा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *