Dehradun में टपकेश्वर मंदिर के पास श्मशान घाट में एक युवती से दो युवकों ने किया दुष्कर्म,पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद से की युवकों कि पहचान।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की राजधानी Dehradun से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है। जी हां आपको बता दें कि यहां ई-रिक्शा में ले जाकर टपकेश्वर मंदिर के पास श्मशाम घाट में एक युवती से दो युवकों ने दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने युवती की वीडियो बनाई और उसको वायरल करने की धमकी देते हुए युवती को वहीं पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद से रिक्शा चालक की पहचान की और फिर दूसरे युवक तक भी पहुंच गई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने युवक के फोन से वीडियो भी हासिल कर ली है। इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है।
इंस्पेक्टर कैंट संपूर्णानंद गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती ने मंगलवार शाम को शिकायत की थी जिसमें उसने कहा कि वह टपकेश्वर मंदिर की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक ई-रिक्शा आकर रुकी। वह रिक्शा में बैठ गई। रिक्शा चालक उसे श्मशान घाट ले गया। उसने कहा कि वह थोड़ी देर में टपकेश्वर मंदिर की ओर जाएगा। श्मशान में पहले से ही एक युवक मौजूद था।
दोनों ने वहां पर नशा किया। इसके बाद दोनों ने लड़की के साथ जबरदस्ती की और उसके कपड़े फाड़ डाले। जिसके बाद दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इनमें से एक युवक ने घटना के दौरान वीडियो भी बना ली। युवती ने आरोप लगाया कि उसके साथ में दुष्कर्म करने के बाद दोनों ने उसकी वीडियो को वायरल करने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई।
फुटेज के आधार पर ई-रिक्शा चालक की पहचान गौरव ठाकुर के रूप में हुई। उससे पूछताछ के आधार पर दूसरे युवक रोहित तक भी पुलिस पहुंच गई। रोहित ने घटना के वक्त अपने मोबाइल से वीडियो बनाई थी। उसके फोन से वीडियो हासिल कर ली गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की गहराई से जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है।