देहरादून में Road safety month के अंतर्गत जागरूकता के लिए बच्चों को पहनाई गई वर्दी,राहगीरों का खींचा ध्यान
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि राजधानी देहरादून में सड़क सुरक्षा माह( Road safety month) दें के अंतर्गत जागरूकता के लिए बच्चों को पुलिस की वर्दी पहनाई गई। इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आए बच्चों ने हर किसी का ध्यान खींचा।
वहीं ,सड़क सुरक्षा माह( Road safety month) के अंतर्गत जागरूकता के लिए छोटे बच्चों को इंस्पेक्टर बनाया गया। आठवीं कक्षा के अभिनव थपलियाल ट्रैफिक इंस्पेक्टर बने तो वहीं 11वीं के प्रांजल को सीपीयू इंस्पेक्टर बनाया गया। दोनों छात्र पुलिस मॉडर्न स्कूल के हैं।
आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह ( Road safety month) के तहत घंटाघर में पुलिस मॉडर्न स्कूल के 8वीं क्लास के छात्र अभय ने एक दिन का ट्रेफिक इंस्पेक्टर बनकर लोगों को जागरूक किया ।